World Health Day

World Health Day : Messages in hindi

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi : आज विश्व स्वास्थ्य दिवस हैं. आज के दिन हम सभी को प्रण लेना चाहिए की रोज़ सुबह समय से उठेंगे. सही समय पर भोजन करेंगे. रोजाना व्यायाम करेंगे ओर सुख शांति से अपना जीवन व्यय करेंगे. एक अच्छा दिन तभी गुज़र सकता हैं जब हम मन व तन दोनों से स्वस्थ रहे. इंसान भले ही जितना भी पैसा कमा ले उसे एक स्वस्थ शरीर की आवश्यकता होती हैं एक सुंदर जीवन जीने के लिए. हम आशा करते हैं ये messages आपके लिए सहायक होंगे.

विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर वादा, स्वस्थ्य रहने का हो इरादा

स्वस्थ रहें हम सब, स्वच्छ रहें हम सब ।

‘हेल्थ इज वेल्थ’ अर्थात स्वास्थ्य ही पूंजी है

स्वास्थ्य का रखें पहले ध्यान, बाद ही में करें कोई अन्य काम ।

आज इस दिवस पर आप अपने लिए कुछ संकल्प लें ताकि जीवन भर आप स्वस्थ और मस्त बने रहें।

व्यायाम से स्वास्थ्य सुधरे, शरीर का ओज निखरे।

Also Read : World Health Day 2020: Best Quotes, Sayings

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

-सुबह जल्दी उठें, प्राणायाम करें।

अच्छे स्वास्थ्य से ही जीवन, बीमारी से सब कुछ दुर्गम।

– तनाव मुक्त रहें, खूब हंसे और हंसाए।

कर्म है हर मनुष्य का कर्तव्य, स्वस्थ हो तभी प्राप्त करेगा लक्ष्य ।

– मुसीबतों का हिम्मत से सामना करें।

स्वस्थ रहे शरीर तो संभव है हर काम, स्वास्थ्य यदि साथ हो तो तय करे हर मुकाम ।

– खेलकूद में रूचि बढ़ाएं,फलों से दोस्ती करें।

विश्व हेल्थ दिवस पर मस्सेजिस का संग्रह | World Health Day Messages in Hindi

योग प्राणायाम और ध्यान करे , रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़े।

-दूसरों की मदद करें यह मन को संतोष देगा।

रोग का कारण अनियमित जीवन, जागरूक हों और लाएँ संतुलन ।

– खान-पान के प्रति लापरवाह ना रहें और ना ही आवश्यकता से अधिक आहार लें।

प्रतिदिन १० मिनट योग करें, रोग-दोष को दूर करें ।

– ईश्वर के प्रति आस्थावान रहें।

स्वास्थ्य के प्रति बनें जागरूक, सफल जीवन का रुख ।

– नहाना,खाना और सोना ये तीन काम हमेशा समय से करें।

स्वच्छता से स्वास्थ्य बनें, स्वास्थ्य से जीवन बने ।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के नारे World Health Day Slogan

“स्वच्छता अपनाओ, देश को स्वस्थ बनाओ”

***************

“सब रोगों की एक है दवाई, सब मिलकर करो चारो ओर की सफाई”

***************

“शौचालय का करो प्रयोग, स्वच्छ रहो और बनो निरोग”

***************

“साफ़ – सफाई अपनाओ, देश को आगे बढ़ाओ”

***************

“यदि रोगो से पाना है निजात तो रखो शौचालय साफ”

***************

“भोजन से पहले हाथो को धोना है बीमारियों को दूर भगाना है”

***************

“स्वास्थ्य ही धन है” “Health is Wealth”

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे Vishwa Swasthya Diwas Slogan

“स्वास्थ्य ही जीवन है” “Health is life itself”

***************

“योग करो निरोग रहो”

***************

“जैसा खाओगे अन्न वैसा ही बनेगा मन”

***************

“जो रखते है स्वास्थ्य पर ध्यान, वे कभी नही होते है परेशान”

***************

“स्वास्थ्य पर रखो ध्यान, रोगों से पाओ निदान”

***************

“सबसे पहले रखो अपने शरीर का ध्यान, फिर करो और सारे काम”

***************

“जो लोग करते है साफ सफाई, उन्हें कभी नही लेनी पड़ती है दुआ और दवाई”

World Health Day Slogan in Hindi

“जीवन है बहुत अनमोल, जिसमे स्वास्थ्य का है सबसे बड़ा रोल

***************

“बीमारियों को भगाना है तो रोज नहाना है

***************

“स्वस्थ रहना है तो 24 घंटे में 4-6 लीटर पानी पीना है

***************

“स्वस्थ बने और जीवन में मस्त रहे

***************

“सफाई अपनाना है रोगों और बीमारियों को दूर भगाना है

***************

“बाहर की खुली वस्तुओं को न खाएं, रोगों को घर से भगाएं

***************

“जो लोग रखते है अपने स्वास्थ्य का ध्यान, तो बनते है महान

Best Vishwa Swasthya Diwas Slogan In Hindi

“जो खाने में रखते है समय का ध्यान, वो होते है रोग निदान”

***************

“जो लोग करे योग, उन्हें कभी न लगे रोग”

***************

“बचा न पाए अपना तन, व्यर्थ है सारा पैसा- धन”

***************

“स्वस्थ शरीर की सबने ठानी, यही बेहतर जीवन की निशानी “

***************

“योग और व्यायाम अपनाओ, खुद को स्वस्थ-निरोग बनाओ”

***************

“बीमारी बना देती है दुर्गम, अच्छे स्वास्थ्य से है जीवन”

***************

“विश्व स्वास्थ्य दिवस’ पर वादा, स्वास्थ्य रहने का हो इरादा”

***************

Vishwa Swasthya Diwas Shayari In Hindi
सकारात्मक सोच है
तो मानसिक बीमारी दूर है
और जो शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ है
वो सुखी जरूर है

***************

विश्व स्वास्थ्य दिवस शायरी
मस्तिष्क में खूबियां खूब है
पर इसका स्वस्थ होना जरूरी है

***************

World Health Day Shayari
इंसान भावनात्मक कष्ट ज्यादा सहते हैं
अकेले में रो लेते हैं पर किसी से नहीं कहते हैं

***************

World Mental Health Day Funny Status
लड़कियाँ एकदम शांत ही अच्छी लगती है,
इतनी ज्यादा बोलने वाली तो पागलखाने में ही अच्छी लगती हैं

***************

World Health Day Shayari In Hindi
Your mind carries depression
the scars on your heart show the sign

***************

Vishwa Swasthya Diwas 2020 Shayari
Your mind carries the depression caused by the sleepless nights
Your face carries the smile of the second face you carry

***************

World Health Day 2020 Shayari
Your spirits carry euphoria
stars in your eyes show the sign

***************

Vishwa Swasthya Diwas Shayari in English
Your nerves carry depression
your pallid face shows the sign

***************

World Health Day Shayari in English
Difficulties do not come to destroy you
But to help you
Realize your Hidden Potential and Power
Let difficulties Know that you are Difficult to Defeat
Happy World Health Day

***************

Vishwa Swasthya Diwas Shayari Quotes
Health is important
It keeps your body fit and your mind calm
Spread health awareness on this World Health Day
Sharing one small sms is not going to harm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *