CM Kamal Nath writes letter to the state : May Hanuman ji give dignity, restraint and character to the BJP
प्रिय प्रदेशवासियों,
मैं यह कभी कल्पना भी नहीं कर सकता था कि सत्ता की लोलुपता भाजपा के नेताओं को इस क़दर नैतिक पतन की ओर ले जाएगी कि वे प्रदेश के नागरिकों के प्रजातंत्रीय निर्णय की ही सौदेबाजी करने लगेंगे । आज सचमुच भाजपा नेताओं के इस अशोभनीय आचरण ने मध्यप्रदेश के गौरवशाली इतिहास और वैभवशाली विरासत को कलंकित करने की कोशिश की है ।
मैं हतप्रभ हूँ कि भाजपा को आख़िर इस कदाचरण की प्रेरणा मिली कहाँ से है ? क्या ये लोग उन माफ़ियाओं से प्रेरित हैं जिन्हें मैं जड़ से मिटा देना चाहता हूँ ? क्या ये लोग उन मिलावटखोरों के प्रभाव में है जिनसे मैं प्रदेश को मुक्त करने का संकल्प ले चुका हूँ ? क्या इन्होंने इस षड़यंत्र की कुचेष्टा उन रेत माफियाओंऔर वसूली माफ़ियाओं के साथ मिलकर की है जिनके खिलाफ़ मैने लड़ाई का शंखनाद किया है और प्रदेश के राजस्व को पाँच गुना बढ़ा कर रेत माफ़ियाओं की कमर तोड़ दी है ?
आज प्रदेश भाजपा नेताओं ने न सिर्फ़ प्रदेश सरकार को अस्थिर करने की कोशिश की है अपितु उन्होंने प्रदेश के विकास पर सीधा आक्रमण किया है । प्रदेश में धीरे-धीरे आ रहे निवेश और उसकी असीम संभावनाओं को आघात पहुँचाने की धृष्टता की है , किसानों की कर्ज माफी और उनके उज्ज्वल भविष्य पर वार किया है , युवाओं के रोजगार के सुनहरे अवसरों पर प्रहार किया है ।
प्रदेश के नागरिकों के ‘इंदिरा गृह ज्योति योजना’ से सस्ती बिजली के साकार हो चुके सपने को ठेस पहुँचाने की कोशिश की है, क्योंकि किसी प्रदेश के विकास की अनिवार्य शर्त है उसकी राजनैतिक स्थिरता ।
मैं आश्वस्त हूँ , मेरे सभी विधायक साथी सरकार के साथ दृढ़ता से खड़े हैं, प्रदेश के विकास के प्रति प्रतिबद्ध और समर्पित हैं ।
मैं आज एक बात भाजपा नेताओं को साफ़ कर देना चाहता हूँ कि मैने चालीस साल से ज्यादा के अपने सार्वजनिक जीवन में कभी भी नफ़रत, निराशा और नकारात्मकता को कोई स्थान नहीं दिया है । याद कीजिए जब मैं केंद्र में मंत्री था और प्रदेश में सरकार भाजपा की थी तब भी मैने पूरे मनोयोग से प्रदेश के विकास में अपना योगदान दिया है । एक क्षण भी मेरे मन में इस बात का ख़याल कभी नहीं आया कि प्रदेश में भाजपा सरकार है और मैं उसे अस्थिर करूँ । मेरे अंतरमन में हमेशा मध्यप्रदेश की तरक्की का भाव ही रहा है ।
मैं भाजपा नेताओं से अनुरोध करता हूँ कि वे सत्ता की भूख का प्रदर्शन इस तरह न करें कि लोगों का प्रजातंत्र पर से भरोसा ही उठ जाए।
मैं प्रार्थना करता हूँ कि हनुमान जी भाजपा को मर्यादा ,संयम और चरित्रबल दें ताकि हम सब पक्ष और प्रतिपक्ष मिलकर प्रदेश के विकास के स्वप्न को साकार कर सकें ।
आपका कमल नाथ
Find the translation below
Dear countrymen,
I could never have imagined that the gluttony of power would lead the BJP leaders to such a moral collapse that they would start bargaining for the democratic decision of the citizens of the state.
Today, this indecent behavior of BJP leaders has tried to tarnish Madhya Pradesh’s glorious history and rich heritage.
I am shocked that BJP finally got the inspiration of this misfortune from where? Are these people inspired by the mafia whom I want to root out? Are these people under the influence of adulterants from whom I have pledged to liberate the state? Have they done the illusion of this conspiracy with the sand mafias and recovery mafias against whom I have conceived the fight and broke the back of the sand mafias by increasing the revenue of the state by five times?
Today, the state BJP leaders have not only tried to destabilize the state government but have directly attacked the development of the state. He has the audacity to hurt the state’s ever-increasing investment and its immense potential, has waived farmers’ debt waiver and their bright future, attacked the youth employment opportunities.
The ‘Indira Griha Jyoti Yojana’ of the citizens of the state has tried to hurt the dream of realizing cheap electricity, because the political stability of a state is an essential condition for its development.
I am confident that all my MLAs are standing firm with the government, committed and committed to the development of the state.
I want to make it clear to BJP leaders today that I have never given any place to hatred, despair and negativity in my public life of more than forty years. Remember when I was a minister at the center and the BJP was in the state, I have also contributed with the development of the state with full enthusiasm. For a single moment, I never thought that there was a BJP government in the state and I should destabilize it. There has always been a sense of progress in Madhya Pradesh in my heart.
I request the BJP leaders that they should not show power hunger in such a way that people lose their trust in democracy.
I pray that Hanuman ji gives dignity, restraint and character to the BJP so that all the parties and the opposition together can realize the dream of development of the state.
your
Kamal Nath