Muzaffarpur बिहार: तीन महिलाओं को डायन बताकर पीटा, अर्धनग्न करके कराई परेड
मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के डकरामा गांव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें तीन महिलाओं की बुरी तरह पिटाई और अर्धनग्न करके परेड कराई गई. पूर्वी मुजफ्फरपुर के एसडीओ कंदन कुमार ने कहा, यह एक अपराध है. पूरी जांच के बाद पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.
बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर के डकरामा गांव के लोगों ने महिलाओं को इसलिए पीटा क्योंकि उन्हें उनके चुड़ैल होने का अंधविश्वास था. जिसके कारण उन्हें सोमवार को पीटा गया और अर्धनग्न करके परेड कराई गई.
घटना के बाद गांव छोड़ कर जा चुकीं महिलाएं इतनी डरी हैं कि अपने ऊपर हुए इस अत्याचार की शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही हैं. हथौड़ी थाना अध्यक्ष जितेन्द्र देव दीपक ने बताया कि घटना की जानकारी होने पर थाने से जमादार को गांव में भेजा गया था, लेकिन पीड़ित पक्ष के गांव में नहीं होने के कारण उनका बयान दर्ज नहीं हो सका. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
[amazon box=”B07VXXJGSZ” “small”]