Shab-e-Barat : Wishes, messages quotes, images In hindi / शब-ए-बारात की मुबारकबाद
Shab-e-Barat 2020: ऐसा माना जाता है कि इस रात को अल्लाह की रहमतें बरसती हैं. इस साल शब-ए-बारात (Shab-e-Barat 2020) 9 अप्रैल को है.
नई दिल्ली:
शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए बेहद ही खास रात होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस रात को इबादत और फजीलत की रात माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस रात को अल्लाह की रहमतें बरसती हैं. इस साल शब-ए-बारात (Shab-e-Barat 2020) 9 अप्रैल को है. इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, शब-ए-बारात, शाबान महीने की 15वीं तारीख को मनाई जाती है. इस पाक रात को मुस्लिम समुदाय के लोग इबादत करते हैं और अपने गुनाहों से तौबा करते हैं. माना जाता है कि इस रात को यदि कोई सच्चे दिल से इबादत करे तो अल्लाह उसे हर गुनाह से पाक कर देता है. इस खास अवसर पर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शब-ए-बारात (Shab-e-Barat Messages) के ये मैसेज भजें और उन्हें मुबारकबाद दें.
Also Read Shab e Barat Date, history, practices, relevance and importance AND Shab e barat night- what to do, Dua
रहमतों की है ये रात
नमाज को रखना साथ
मनवा लेना रब से हर बात
दुआओं में रखना हमें भी याद
मुबारक हो आपको ये शब-ए-बारात
रहमतों की आई है रात,
दुआ है कि आप सदा रहें आबाद,
दुआओं में रखना हमें भी याद,
मुबाकर हो आपको शब-ए-बारात
“Rehmaton Ki Aai Hy “*Raat.”*
“Dua” Hy Aap $Ada Rahen Aabad
“Dua” Men Rakhna Hamen B Yaad
“Mubarak” Ho Apko
“*”$Hab-E-
Baraat”*!
Aaj Raat Shab-e-Raat he,
Hamara Nama-e-Amal tabdeel hone wala hi,
Yaani Hamari zindagi ki 1 or kitaab band hone wali ha,
Main nahi chahta k meri kitaab Aap se MAAFI
Mangnay se pehle band ho jay,
Ager mujh se koi ghalti ho gai ho,
to Plz dil se maaf kr dena
गुल को गुलशन मुबारक,
शायर को शायरी मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
आशिक को उसकी महबूबा मुबारक,
हमारी तरफ से आपको शब-ए-बारात मुबारक
या अल्लाह, मैं तुझसे मांगता हूं,
ऐसी माफ़ी जिसके बाद गुनाह ना हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद बीमारी ना हो,
ऐसी रज़ा जिसके बाद कोई नाराज़गी ना हो,
शब-ए-बारात मुबारक!
कबूलियत की आप पर बरसात हो…
खुशियों से आप की मुलाकात हो…
कोई अधूरी न रहे दुआ आपकी
ऐसी मुबारक ये शब-ए-बारात हो…
Shab-e-Barat Prayes & Duas
Shab e barat Mubrik To All My Friends
And
Family Members
And Please Remember Me In You Prayers.
Rehmaton Ki Aai Hy “*Raat.”*
“Dua” Hy Aap $Ada Rahen Aabad
“Dua” Men Rakhna Hamen B Yaad
“Mubarak” Ho Apko
“*”$Hab-E-Baraat”*!
Ya Allah Main Tujh Se Mangta Hoon
Aysi Maafi Jis K Bad Koi Gunah Na Ho
Aysi Hidayat Jis K Bad Koi Gunah Na Ho
Aysi Sehat Jis K Bad Koi Bemari na Ho
Aysi Raza Jis K Bad Koi Narazgi Na Ho…
Ameeenn….
Shab_E_Barat Mubarak Ho
Shab-e-Barat 2020 Wishes In Hindi: इस्लाम धर्म का पवित्र शाबान महिना चल रहा है. इस पवित्र में एक रात आती है जिसे शब-ए-बारात (Shab-e-Barat) कहते हैं. इस्लाम में इस पाक रात का बहुत महत्व बताया जाता है, इस पाक रात को लैलात-उल-बारा (Laylat-ul-Barra) और मोक्ष की रात (Night of Salvation) के रूप में भी जाना जाता है. इस रात दुनिया भर के मुसलमान अल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं. शब-ए-बारात रमजान (Ramadan) के पवित्र महीने के शुरू होने से 15 दिन पहले मनाया जाता है. रमजान से पहले आने वाले शब-ए-बारात में मुस्लिम रातभर नमाज पढ़कर दुआ करते हैं. इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, शाबान महीने की 14 तारीख को सूर्यास्त के बाद शब-ए-बारात की रात आती है. इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह की इबादत करते हैं और अपने गुनाहों की माफी मांगते हैं.
इसके साथ ही लोग एक-दूसरे को शब-ए-बारात की मुबारकबाद (Shab-e-Barat Mubarak) भी देते हैं. लॉकडाउन के दौरान अगर आप अपने प्रियजनों से नहीं मिल पा रहे हैं तो उन्हें फेसबुक, वॉट्सऐप जैसे तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ये शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और शायरी भेजकर दोस्तों व रिश्तेदारों को शब-ए-बारात मुबारक कह सकते हैं.
1- रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक,
आपको हमारी तरफ से,
शब-ए-बारात मुबारक
शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)
2- या अल्लाह मैं तुझसे मांगता हूं,
ऐसी माफी जिसके बाद कोई गुनाह न हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद कोई बीमारी न हो,
ऐसी रजा जिसके बाद कोई नाराजगी न हो.
शब-ए-बारात मुबारक
शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)
3- अल्लाह, तूने मुझे यह सुंदर जीवन दिया है,
तूने ही ये मुबारक रात दी है,
तू ही मेरा आने वाला कल संवारेगा,
तेरी राजा में ही मुझे खुशियां मिलेंगी.
शब-ए-बारात मुबारक
शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)
4- रहमतों की आई है रात,
नमाजों का रखना साथ,
मनवा लेना रब से हर बात,
दुआ में रखना हमें भी याद,
शब-ए-बारात मुबारक यह भी पढ़ें: Shab-e-Barat 2020: कब है शब-ए-बारात? इस रात अल्लाह फरिश्तों को क्या जिम्मेदारी देता है? क्या लॉक-डाउन में ज्यादा होगी इबादत
शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)
5- अगर मुझसे कोइ गलती हो गई हो,
तो मुझे माफ कर देना…
आज ‘शब-ए-बारात’ है,
खुदा की इबादत कर लेना…
शब-ए-बारात मुबारक
शब-ए-बारात मुबारक (Photo Credits: File Image)
मुस्लिम धर्मगुरुओं के अनुसार, शाबान महीने की 15 तारीख बहुत खास होती है. माना जाता है कि इस दिन अल्लाह पूरे जहान का लेखा-जोखा तैयार करते हैं और लोगों के लिए काम, माफी और सजा मुकर्रर करते हैं. इस रात को अल्लाह से माफी मांगने की पाक रात कहा जाता है. शब-ए-बारात की रात लोग कुरान की तिलावत और खुदा की इबादत के साथ अपने पूर्वजों को याद करते हैं.